ऑक्शन से पहले हुआ IPL 2024 के नियम में बड़ा बदलाव
आईपीएल 2024 के लिए दुबई में आज यानी 19 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाना है, लेकिन उससे ठीक पहले एक बड़ी ख़बर सामने आई है.
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के इस अपकमिंग सीज़न में भी कुछ नियम बदले जाएंगे, और कुछ नए नियमों को जोड़ा जाएगा.
पिछले आईपीएल से पहले भी इंपैक्ट प्लेयर और नो बॉल, वाइड बॉल को रिव्यू करने का नियम लाया गया था.
आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 से गेंदबाज आईपीएल मैचों के हर एक ओवर में अधिकतम 2 बाउंसर्स फेंक सकते हैं.
अभी तक आईपीएल में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा नियम ही चल रहा था, जिसके मुताबिक गेंदबाज एक ओवर में अधिकतम एक ही बाउंसर फेंक सकते थे.
उससे ज्यादा फेंकने पर उसे नो बॉल माना जाता था. हालांकि, आईपीएल में अब ऐसा नहीं होगा.
लेकिन अभी तक इस नए नियम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
आईपीएल में हर साल कुछ नए नियमों को जोड़ा जा रहा है. पिछले साल इंपैक्ट प्लेयर के नियम ने आईपीएल के मैचों में काफी इंपैक्ट डाला था.
वाइड और नो बॉल के मामले में भी बल्लेबाज को रिव्यू करने का अधिकार दिया गया था, ताकि उन्हें अगर शंका है, तो वो खुद समाधान कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 के लिए आज ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है. ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों ने तैयारियां कर ली है.
इस बार के ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों का नाम आएगा, जिनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय होंगे, और 119 खिलाड़ी विदेशी होंगे.
हालांकि, इस बार के ऑक्शन में सिर्फ 77 खिलाड़ियों के बिकने की स्लॉट बाकी है, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट की संख्या 30 है.
अब देखना होगा कि इन 77 खिलाड़ियों में से सबसे महंगा खिलाड़ी कौनसा होगा.