James Bond स्टाइल में नजर आई Jaguar की कांसेप्ट कार, एक झलक बना देगी दीवाना
जगुआर का ये EV कॉन्सेप्ट मॉडल दुनियाभर में लोगों को हैरान कर रहा है. इसे देख कोई भी हैरान हो जा रहा है.
2 दिसंबर को जगुआर ने मार्केट में अगली पीढ़ी के ईवी का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया.
खास बात ये है कि ये मॉडल इतना यूनीक है देखने के बाद किसी को अपना दीवाना बना दे.
दरअसल, ये कार OO7 जेम्स बॉन्ड स्टाइल की है. इसलिए इसे 'टाइप 00' नाम दिया गया है.
'टाइप 00' नामक कॉन्सेप्ट डिजाइन में न्यूनतम डिजाइन के साथ 'मियामी पिंक' और 'लंदन ब्लू' कलर के व्हीकल को दिखाया गया है.
जगुआर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "लंदन ब्लू 1960 के दशक के ई-टाइप के प्रतिष्ठित ओपलेसेंट सिल्वर ब्लू का सम्मान करता है.
मियामी पिंक शहर के पेस्टल रंगों और आर्ट डेको वास्तुकला को श्रद्धांजलि देता है," बता दें कि टाइप 00 को प्रोडक्शन पर नहीं लाया जाने वाला है.
'टाइप 00' के डिजाइन की बात करें तो इसके रियर में फ्लेयर्ड फेंडर मिल जाते हैं. इसपर पीतल की ट्रिम स्ट्रिप है, जो साइड-व्यू कैमरा को छिपाती है.
व्हील्स की बात करें, तो इसमें नया डबल जे राउंडेल दिया गया है, जो ग्रोलर लोगों को रिप्लेस करता है. लोग डिजाइन को देखकर हैरान हैं और इसे सराह रहे हैं.