2 अप्रैल से JEE Main सेशन 2 की परीक्षा शुरू, इन बातों का रखें ध्यान 

2 अप्रैल से जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परिक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. ये परीक्षा  9 अप्रैल 2025 तक चलेगी.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) एंट्रेंस एग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिनका पालन करना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है.

एनटीए ने इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. अब सेक्शन B में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे. सभी 5 सवालों के जवाब देना जरूरी होगा.

अभ्यर्थियों को एग्जाम से कम से कम 1 घंटा सेंटर पर पहुंचना होगा. गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए आधार कार्ड और एडमिट कार्ड आवश्यक होगा.

एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा, जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा.

एग्जाम हॉल में अभ्यर्थियों को पेन/पेंसिल और रफ शीट दी जाएगी. इस पर नाम और रोल नंबर लिखना जरूरी होगा और एग्जाम खत्म होने के बाद ये शीट वापस करनी होगी.

वहीं, दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को दिव्यांग प्रमाणपत्र और आईडी प्रूफ साथ लेकर आना होगा.