जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगा नया हाईवे, आसानी से हवाई अड्डा पहुंच पाएंगे यात्री

जेवर एयरपोर्ट के बनने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बेहतर कनेक्टिविटी मिल रही है. आइए बताते हैं और क्या कुछ खास होने जा रहा है. 

जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर और खुर्जा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी. इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. 

इसके तहत जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से ग्रेटर नोएडा और आस-पास के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है.

कनेक्टिविटी बढ़ाने के लेकर खुर्जा और हवाई अड्डे के बीच सीधे सड़क मार्ग के माध्यम संपर्क के लिए एक रिपोर्ट पेश की गई है.

30 किलोमीटर लंबा ये मार्ग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नेतृत्व में तैयार किया जाएगा. 

वहीं, यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें, तो भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से पहले रिपोर्ट जरूरी है.

एक बार पूरा होने पर, यह सीधा मार्ग हवाई अड्डे के उपयोगकर्ताओं के लिए यात्रा को काफी आसान बना देगा.

आपको बता दें कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपकरण स्थापना और परीक्षण का काम लगभग अंतिम चरण में हैं.

जानकारी के अनुसार जून माह में उड़ानों के परीक्षण की योजना पर काम चल रहा है. अक्टूबर में नियमित उड़ान शुरू होना भी संभावित है. 

नए हवाई अड्डे का खुर्जा समेत कई प्रमुख शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी बेहतर होगी. ये कनेक्शन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण लिंक बनेगा. साथ ही लोगों की हवाई अड्डे तक पहुंच बढ़ेगी.

जेवर में बन रहा नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. काम पूरा होने के बाद ये प्रमुख विमानन केंद्र बन जाएगा. 

सड़कों की कनेक्टिविटी दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश राज्य और प्रमुख भारतीय शहरों को भी जोड़ेगा. 

ये हवाईअड्डा एनसीआर में दिल्ली हवाईअड्डे और गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के साथ भारत का महत्वपूर्ण विमानन केंद्र बन जाएगा.