Netflix और Amazon Prime की होगी छुट्टी! JioCinema ने लाया सस्ता और धमाकेदार प्लान

नेटफ्लिक्स और अमेजन को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी ने खास प्लान बनाया है. ओटीटी को लेकर बड़ा दांव खेलकर तमाम बड़े OTT प्लेटफार्म की छुट्टी करने को तैयार हैं. 

रिलायंस जियो ने प्रीमियम एनुअल नामक एक नया एड-फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इसकी एनुअल कीमत 299 रुपये है.

दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स-अमेजन के एनुअल प्लान की कीमत हजारों में है. इस बीच रिलायंस मात्र 299 रुपए में OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा का एनुअल प्लान लॉन्च कर दिया है. ये बाकी कंपनियों के लिए बड़ा झटका है.

ये प्रीमियम कंटेंट वाला सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान माना जा रहा है. इस ऐड-फ्री प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये प्रतिवर्ष है.

इस प्लान में आप 4K क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं. इसमें आप ऑफलाइन मोड में भी कंटेंट देख सकते हैं.

इसमें आपको टीवी सहित किसी डिवाइस पर एक्सक्लूसिव सीरीज, फिल्में, हॉलीवुड कंटेंट, बच्चों के शो और टीवी मनोरंजक शो देखने को मिलेगा.

आप अभी जियोसिनेमा का ये प्लान ले सकते है. इसे आप जियोसिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिये सब्सक्राइब कर सकते हैं. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि एक ऐप कितनी स्क्रीन तक पहुंच प्रदान करेगा.

Netflix और Amazon Prime की तुलना में इसका सब्सक्रिप्शन सुविधाओं और वीडियो क्वालिटी के हिसाब से प्लान की कीमत बहुत कम है.