Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! मात्र 51 रुपये वाले Plan में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

मुकेश अंबानी की रिलायंस JIO ने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर दाम बढ़ा दिए हैं. 3 जुलाई से टैरिफ दरों में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. 

टेलीकॉम कंपनियों ने पुराना प्लान बंद कर दिया. अब यूजर्स के लिए नए प्लान पेश कर रही हैं. 

सबसे ज्यादा यूजर्स वाली रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले ही तीन नए 'ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड' ऐड-ऑन प्लान पेश किए हैं. इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा और बहुत कुछ मिल रहा है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल...

कंपनी को प्रीपेड रिचार्ज करने वाले यूजर्स के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय और किफायती प्लान बंद करने के बाद लोगों की शिकायतों के बाद यह आया है. तीन नए प्रीपेड प्लान पहले से चल रहे प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

नए प्लान को 'ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्लान्स' कहा जाता है और इनमें Rs 51, Rs 101 और Rs 151 शामिल हैं. ये सभी अनलिमिटेड 5G डाटा और अतिरिक्त 4G डाटा के साथ आते हैं. 

इस 51 प्लान में शामिल है 3GB of 4G data. इस 101 प्लान में शामिल है 6GB of 4G data और Rs 151 वाला प्लान 9GB of 4G डाटा देता है.

बता दें, ये अनलिमिटेड 5G डाटा सिर्फ Jio True 5G नेटवर्क पर ही मिलेगा और आपके मोबाइल फोन में 5G चलना चाहिए. 

अगर नेटवर्क 4G पर चला गया, तो इन प्लान्स में सीमित डाटा ही मिलेगा. ये नए प्लान उन प्लान्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिनमें डेली डाटा 1.5GB से कम है. 

ऐसा इसलिए है क्योंकि जियो यूजर्स को पहले से ही अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है अगर उनका प्लान 2GB या उससे ज्यादा डेली डाटा देता है.