NASA में नौकरी करने के लिए करें ये पढ़ाई, जानिए कैसे चलेगा वैकेंसी का पता

NASA अमेर‍िका की सरकारी स्‍पेस एजेंसी है, जो अंतर‍िक्ष से जुड़ी र‍िसर्च करती है. अंतर‍िक्ष की हर हलचल पर नजर रखती है. 

वहीं, भारत की बात करें, तो भारत के पास सरकारी स्‍पेस एजेंसी इसरो है. ये स्‍पेस एजेंसी स्पेस से जुड़ी रिसर्च करती है.

अगर आप भी नासा के साथ जुडना चाहते हैं या इसमें नौकरी पाना चाहते हैं तो जान‍िये क‍ि आपको क्‍या करना होगा? 

कैसे आप नासा में काम करने का अवसर पा सकते हैं? इसके ल‍िए आपको कौन सा कोर्स करना पडेगा? यहां सब कुछ इसके बारे में जान‍िए.

अगर आप दुन‍िया के क‍िसी भी स्‍पेस एजेंसी में काम करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. इसके बाद आपको एरोनॉट‍िक्‍स, ज‍िसे आप एयरोस्‍पेस इंजीन‍ियर‍िंग भी कहते हैं, उसकी पढाई करनी पडेगी. 

अगर आप कंप्‍यूटर साइंस, खगोल विज्ञान, मैथ्‍स, इंजीन‍ियर‍िंग और डेटा साइंस के स्‍टूडेंट हैं, तो भी स्‍पेस एजेंसी में नौकरी के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. 

एरोनॉट‍िक्‍स को सभी साइंस स्‍ट्रीम का प‍ितामह कहा जाता है. ऐसा इसल‍िए है क्‍योंक‍ि इसमें छात्रों को स‍िव‍िल इंजीन‍ियर‍िंग से लेकर इलक्‍ट्रॉन‍िक इंजीन‍ियर‍िंग तक के बारे में पढ़ना होगा.  

एरोनॉट‍िक्‍स पढाने वाले टॉप कॉलेज: 1. आईआईटी कानपुर​ 2. ​मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई​ ​3. स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स, दिल्ली​ 4. मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी​ 5. पंजाब इंजीनियरिंग, कॉलेज​ 6. ​IISST, तिरुवनंतपुरम​ 7. ​IIAE, देहरादून​

अप्‍लाई करने से पहले, इंटरव्‍यू फेज की तैयारी कर लें. इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर सवाल आपके सीवी और कवर लेटर से हो सकते हैं. इसल‍िए इन्‍हें तैयार करते समय बहुत सावधानी रखें. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स हैं. 7. IIAE, देहरादून

नासा आमतौर पर उन कैंडिडेट को ज्‍यादा पसंद करती है, ज‍िन्‍होंने मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री ली है और जिनके पास वैलिड प्रोफेशनल बैकग्राउंड हो. यानी अगर आपके पास सेम फील्‍ड में कहीं काम करने का एक्‍सपीर‍िएंस है तो नासा आपके बारे में सोच सकती है.   7. IIAE, देहरादून

अमेर‍िका की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट यूएसए जॉब्स के जर‍िए पता चलता है क‍ि नासा ने भर्ती प्रक्र‍िया शुरू की है. एजेंसी कई तरह के मौके देती है. इसमें फुलटाइम जॉब, पार्ट टाइम जॉब और सीजनल जॉब्‍स भी शाम‍िल हैं. आप यहां इंटर्नशिप या फेलोशिप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.  7. IIAE, देहरादून

नासा एजेंसी अपने कर्मचार‍ियों को अच्छा पैकेज देती है. शुरुआत में ही सालाना 30 से 50 लाख रुपये तक का ऑफ‍र म‍िल सकता है. कर्मचारी की सैलरी उसके पद पर भी न‍िर्भर करती है. IIAE, देहरादून