Karwa Chauth Special: महिला ने भगवान कृष्ण से रचाई शादी, पति मानकर रखती हैं करवा चौथ व्रत
Karwa Chauth Special: करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है. क्या हो जब भगवान को ही अपना पति मान ले.
दरअसल, आगरा की एक महिला है, जो कि भगवान श्री कृष्ण को अपना पति मानती है.
भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ उन्होंने 13 साल पहले शादी की.
अब वह उनकी लंबी उम्र के लिए लगातार 12 साल से करवा चौथ का विधि विधान से व्रत रखती है.
इस महिला का नाम शकुंतला देवी है. ये आगरा अछनेरा ,रायभा के गांव मुंगर्रा की रहने वाली हैं.
दरअसल, अछनेरा रायभा के गांव मुंगर्रा निवासी शकुंतला को एक दिन सपने में देवी मां ने आदेश दिया. देवी मां ने कहा कि उसे किसी युवक से विवाह न करके भगवान को अपना जीवन साथी चुनना चाहिए.
इस बात की जानकारी जब शकुंतला ने अपने परिवार वालों को दी, तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. वहीं, शकुंतला भगवान श्री कृष्ण से विवाह को लेकर अड़ी रही.
इसके बाद एक समय ऐसा आया, जब परिजनों ने शकुंतला की ज़िद के आगे हार मान ली. इसके बाद लगभग 13 साल पहले विधि विधान से शकुंतला की शादी भगवान कृष्ण की प्रतिमा के साथ करा दी गई.
जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल 2011 शकुंतला ने भगवान श्री कृष्ण को अपने 7 जन्मों के लिए अपना बनाया. शकुंतला ने भी इस करवा चौथ सुहागन महिलाओं की तरह व्रत रखा है.