कभी गाय और भैंस चराता था ये सुपरस्टार, अब एक फिल्म का लेते हैं 45 लाख, जानि
ए
जिस फेमस हीरो की यहां बात हो रही है, वे हैं खेसारी लाल यादव.
‘खेसारी लाल यादव’ यह नाम पढ़ने में कुछ अटपटा जरूर लगता है, लेकिन अब यह नाम लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.
खेसारी का पैदाइशी नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. एक्टर का बचपन गरीबी में गुजरा.
खेसारी बचपन में मवेशी चराया करते थे और बचपन से ही वे काफी बोलते थे.
बिहार में एक दाल होती है, जिसे खेसारी कहा जाता है, इसे आसानी से कहीं उगाया जा सकता है.
इसी दाल के ऊपर गांव वाले शत्रुघ्न को प्यार से ‘खेसरिया’ बुलाया करते थे.
लोगों ने प्यार से उनका नाम खेसारी रखा था, इसलिए शत्रुघ्न ने इस नाम को नहीं बदला और इसे ही अपनी पहचान बना ली.
फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2012 में फिल्म 'साजन चले सुसुराल' के जरिए खेसारी ने डेब्यू किया था.
फिल्मों के साथ ही खेसारी फेमस सिंगर और डांसर भी हैं.
खेसारी लाल यादव 5 हजार से ज्यादा गाने गा चुके हैं. फिल्मों के लिए वो मोटी र
कम लेते हैं.
खबरों के मुताबिक वे एक फिल्म के लिए 45 लाख रुपये फीस लेते हैं.