एलोवेरा का ऐसे करें प्रयोग, स्किन की चमक होगी दोगुनी

एलोवेरा लगाने से आपके चेहरे पर पिंपल, दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं. इससे हमारी त्वचा भी ग्लोइंग होती है.

अगर आप त्वचा में निखार लाना चाहते हैं, तो ऐसे एलोवेरा का इस्तेमाल करें.

दरअसल, नींबू में विटामिन सी होता है. इसमें क्लेंजिंग और ब्लीचिंग गुण होते हैं. इसे अगर एलोवेरा के साथ चेहरे पर लगाएं, तो डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. 

एलोवेरा में नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. नींबू को सादा चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए लेकिन इसे एलोवेरा में मिलाकर लगाया जा सकता है.

आप एलोवेरा और शहद का भी फेसपैक बना सकते हैं. इसमें थोड़ा सा केला भी मिला सकते हैं. 

एलोवेरा में शहद मिलाकर लगाएं. इसके बाद इसे फेस पर लगाएं और 15 मिनिट बाद धो लें. इससे चेहरा खिल जाएगा.

आपको बता दें कि एलोवेरा स्किन को नमी देने के साथ मुलायम भी बनाता है.

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसके अलावा कई नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो स्किन को कई तरह के नुकसान से भी बचाते हैं. 

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए या दाग-धब्बे हटाने में भी एलोवेरा बहुत कारगर हो सकता है.

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.