चेहरे पर ऐसे लगाएं चिरौंजी, चमकदार नजर आएगी स्किन

स्वस्थ्य रहने के लिए लोग कई तरह के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं. उनमें से एक है चिरौंजी. चिरौंजी में मौजूद पोषक तत्व न केवल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, बल्कि चेहरे से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं.  

चिरौंजी को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे, मुंहासे, डार्क सर्कल्स दूर होते हैं. आइए जानते हैं इसे लगाने का तरीका...

चिरौंजी को दूध के साथ फेस पर लगाने से दाग-धब्बे, मुंहासे, डार्क सर्कल्स को दूर होते हैं. साथ ही निखार भी बढ़ता है.

चिरौंजी के साथ एक चम्मच हल्दी और गुलाबजल से पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इससे एक्सेस ऑयल हट जाएगा.

शहद और चिरौंजी का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चिरौंजी के पेस्ट में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच दूध मिला लें. इससे स्किन मुलायम और चमकदार नजर आती है.

चिरौंजी के पेस्ट में एक चम्मच चंदन का पाउडर और गुलाबजल डालकर फेस पैक तैयार करें. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा.

चिरौंजी के पाउडर में एलोवेरा जैल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों से छुटकारा मिलता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)