चेहरे के दाग-धब्बे और कालापन होगा झट से दूर, जानें ये नुस्खे

खूबसूरत और बेदाग चेहरा हर महिलाओं की ख्वाहिश होती है, लेकिन भादौड़ भरी जिंदगी में धूप-धूल के कारण चेहरे पर टैनिंग और दाग-धब्बे होने लगते हैं.

ऐसे में महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगती हैं, जो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाने से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.

धुल-मिट्टी की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे और टैनिंग नजर आने लगती है. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे का कालापन दूर होता है और निखार बढ़ता है.

रात को सोने से पहले गुलाबजल लगाकर सोएं. इससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है. साथ ही सनबर्न से खराब स्किन को राहत मिलती है.

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है. रात को सोने से पहले एलोवेरा लगाएं. इससे कालापन दूर होता है और चेहरा खिला-खिला नजर आता है.

रोजाना बादाम का तेल लगाने से टैंनिग और दाग-धब्बे दूर होते हैं. इससे चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है.

चेहरे पर गजब का ग्लो पाने के लिए आप हल्दी और बेसन का पेस्ट लगा सकते हैं. इसे लगाने से चेहरे की गंदगी दूर होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)