इन लोगों से गलती से भी न बांटें अपना दुख, वरना भविष्य में पड़ेगा पछताना

अक्सर हम अपनी खुशी अपना दुख लोगों के साथ बांटते हैं. बातें शेयर करने से मन का बोझ भी हल्का सा महसूस होता है.

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम अपनी बातें बांटने के बाद पछताने लगते हैं. आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूलकर भी अपना दुख नहीं बताना चाहिए...

जो व्यक्ति हर बात का मजाक बनाता है, उससे कभी भी अपना दुख नहीं बांटना चाहिए. क्योंकि ऐसे व्यक्ति किसी बात को गंभीरता से नहीं लेते. ये आपके भी दुख का मजाक उड़ा सकते हैं.

कहा जाता है कि जो सबका दोस्त होता है, वो किसी का दोस्त नहीं होता. ऐसे में इन लोगों से कभी अपना दुख न बांटें, जो हर किसी का दोस्त होता है. वो आपती बांतों को कभी राज नहीं रख सकते.

ज्यादातर लोग आपकी सफलता से जलने और चिढ़ते होंगे. इसलिए कभी भी अपना दुख इन्हें न बताएं, क्योंकि ये सामने आपको सांतवना तो देंगे, लेकिन मन ही मन ये खुश रहेंगे.

कभी भी अपने दुख का जिक्र ऐसे लोगों के साथ न करें, जो बहुत बातूनी होते हैं. क्योंकि ये लोग बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते हैं. ये आपकी बांतों को बढ़ा-चढ़ाकर दूसरों को बता सकते हैं.

कभी भी मतलबी लोगों से अपना दुख नहीं बांटना चाहिए, क्योंकि इन्हें किसी भी चीच से फर्क नहीं पड़ता. ये सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं.