फ्रिज में इन चीजों को रखने से बचें, जानिए इनके नाम

फ्रिज यानी रेफ्रिजरेटर हर घर में प्रयोग होने वाला एक आवश्यक उपकरण है.

फ्रिज के प्रयोग से बहुत सी चीजें सड़ने और गलने से बच जाती हैं. 

ये हमारे आदत में शुमार है कि हम खाने पीने वाली चीजों को फ्रिज में रखते हैं, जिससे वह लंब समय तक खराब नहीं होती है.  

न्यूट्रिशनिस्टों की मानें तो बहुत सी चीजें हैं जिन्हें फ्रिज में रखने से खासा परहेज करना चाहिए.

खड़े मसाले - फ्रिज में खड़े मसाले रखने पर उनमें मॉइश्चर या कहें नमी आ सकती है जिससे मसाले जमना शुरू हो सकते हैं. इनको फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

ब्रेड - ब्रेड को फ्रिज में रखने से बचें. क्योंकि ब्रेड ज्यादा तेजी से खराब हो सकती है. इससे ब्रेड जल्दी सूख सकती है और सख्त हो सकती है. 

सूखे मेवे - सूखे मेवों को भी फ्रिज में नहीं रखा जाना चाहिए. इससे सूखे मेवे जल्दी खराब होना शुरू हो जाते हैं. 

मसाले और हर्ब्स - फ्रिज में रखने पर बार-बार बदलते तापमान और नमी से मसाले और हर्ब्स का अरोमा और फ्लेवर खराब हो सकता है. 

कॉफी - अगर फ्रिज में कॉफी रखी जाए तो कॉफी के कंटेनर के अंदर मॉइश्चर के कारण कॉफी जमना शुरू हो जाती है और इससे कॉफी के फ्लेवर पर भी असर पड़ता है.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)