अब AI नौकरी ढूंढने में करेगा मदद, LinkedIn पर काम खोजना होगा आसान

LinkedIn जल्द एक नया फीचर लाने जा रहा है. इसके आने के बाद यूजर्स का अपने कनेक्शंस से जुड़ना और आसान हो जाएगा.

दरअसल, ये फीचर एआई का इस्तेमाल करके किसी को पहली बार मैसेज भेजने के लिए एक शुरुआती ड्राफ्ट तैयार करेगा. 

लिंक्डइन का ये फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है, जिससे उन्हें नौकरी खोजने में मदद मिलेगी. इसके अलावा भी लिंक्डइन और भी बड़े बदलाव कर रहा है. 

दरअसल, ये फीचर उन लोगों के लिए मददगार है, जो पहली बार किसी अजनबी से बात करने में हिचकते हैं.

ये फीचर तब आया है, जब माइक्रोसॉफ्ट, गूगल समेत कई बड़ी कंपनियों में लेऑफ के कारण लोग नौकरी तलाश रहे हैं.

ये फीचर लिंक्डइन प्रीमियम यूजर्स के लिए होगा. इसकी मदद से यूजर उन लोगों से लिंक्डइन पर बातचीत कर पाएंग, जिन्हें वो नहीं जानते. 

इस फीचर में एआई, जिस दो यूजर के बीच मैसेज होना हैं, उन दोनों की प्रोफाइल देखकर एक मैसेज लिखेगा. खास बात ये है कि आप इसे एडिट भी कर सकते हैं.

लिंक्डइन नया "कैच अप" टैब ला रहा है, जो यूजर के कनेक्शंस के बारे में जानकारी देगा. जैसे उनकी वर्क एनिवर्सरी, नई नौकरी या वे कोई नौकरी ढूंढ रहे हैं या किसी को काम पर रखना चाहते हैं.

इससे यूजर को कनेक्शंस से बात करना आसान होगा. इसके साथ ही लिंक्डइन कुछ मुख्य फीचर्स की जगह भी बदल रहा है. 

अब आपको कनेक्शन रेकमेंडेशंस नए 'ग्रो' टैब में मिलेगा. वहीं, कनेक्शन रिक्वेस्ट का ऑप्शन न्यूजलेटर और इवेंट्स टैब में रहेगा.