Lok Sabha Election 2024: इस बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट, खाली वापस आएंगी EVM
अधिकारियों की मानें, तो कारखानों और उद्योगों को भी बंद रखने की हिदायात दी गई हैं. इसका मकसद ये है कि शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग में मजदूर वर्ग भी अपना वोट डाल सके.
इसमें आज एमपी की भी 6 लोकसभा सीटों पर आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग हो रही है.
हालांकि, सभी जगहों पर में मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के त्यौहार में हिस्सा ले रहे हैं.
वहीं, कुछ इलाकों में मतदाताओं की नाराजगी भी सामने आई है.
इस कारण वह लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
ये इलाका मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है.
छतरपुर के बक्सवाहा इलाके की एक बूथ पर मतदान का ऐसा विरोध हुआ गया कि वहां कोई वोट डालने ही नहीं पहुंचा.
आज शाम 6 बजे तक कुल 1206 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी.
देश में कुछ सात चरणों में मतदान होने है. चुनाव का अंतिम चरण 1 जून, 2024 को होगा. वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती होगी.