26 अप्रैल को स्कूल- कॉलेज और कारखाने रहेंगे बंद, जानिए UP में कहां होना है मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग कल यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को होनी है. 26 अप्रैल को 13 राज्यों में 88 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज की वोटिंग होनी है.
मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध के तमाम स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों की मानें, तो कारखानों और उद्योगों को भी बंद रखने की हिदायात दी गई हैं. इसका मकसद ये है कि शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग में मजदूर वर्ग भी अपना वोट डाल सके.
बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर में 26.75 लाख रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 के लोकसभा इलेक्शन में जिले में 60.47 फीसद, 2014 में 60.38 फीसद और 2009 में बेहद कम 48 फीसद वोटिंग फीसद दर्ज की गई थी.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि, "गौतम बौद्ध नगर में तमाम स्कूल और कॉलेज मतदान को देखते हुए शुक्रवार को बंद रहेंगे. लेकिन 27 अप्रैल को सामान्य तौर पर खुले रहेंगे.
26 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर इलेक्शन होना है. जिनमें अमरोहा,मेरठ,बागपत,गाजियाबाद,गौतम बुद्ध नगर,अलीगढ़,मथुरा और बुलंदशहर में लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
बता दें कि, दूसरे फेज में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे मरहले के लिए 91 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमे गौतमबुद्धनगर और मथुरा सीट पर 15-15, बुलंदशहर में 6 उम्मीदवार इंतेखाबी मैदान में हैं.
अमरोहा में 12, मेरठ में 8, बागपत में 7, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के मतदान के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.