भाजपा का मास्टर प्लान! Kumar Vishwas और Aparna Yadav को भेज सकती है राज्यसभा
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ा खेला कर सकती है.
सूत्रों की मानें, तो भाजपा नेता अपर्णा यादव और कवि कुमार विश्वास और BJP राज्यसभा भेज सकती है.
दरअसल, सीएम केजरीवाल के मित्र और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता मशहूर कवि कुमार विश्वास जल्द राज्यसभा जा सकते हैं.
कुमार विश्वास को भाजपा, पार्टी में शामिल किए बिना ही अपने समर्थन से राज्यसभा भेज सकती है.
सूत्रों की मानें, तो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा भेज सकती है.
कुमार विश्वास और अपर्णा को राज्यसभा भेजकर भाजपा जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने का प्रयास कर सकती है.
बता दें कि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को चुनाव होना है.
अगर ऐसा होता है, तो सपा और आम आदमी पार्टी के लिए भाजपा के ये प्लान बड़ी चुनौती बन सकता है.