शरीर के इन हिस्सों पर तिल होना माना जाता है शुभ
हमारे शरीर पर तिल का होना सामान्य बात है. सभी के शरीर पर तिल होते हैं. कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ हमारे शरीर पर आते-जाते हैं.
समुद्र शास्त्र की मानें तो शरीर पर तिलों का अलग-अलग महत्व होता है. हमारे शरीर पर पाए जाने वाले तिल भाग्यशाली होने के संकेत देते हैं.
तिल के जरिए जाना जा सकता है कि व्यक्ति को धन-दौलत, मान-सम्मान, ऊंचा पद मिलेगा या नहीं.
आइए जानते हैं शरीर के किस हिस्से पर तिल होना व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है.
व्यक्ति की नाक पर तिल होना बताता है कि उसका जीवन सुख-संपन्नता में बीतेगा. उसे देर-सबेर ही सही लेकिन सफलता और पहचान जरूर मिलती है.
यदि किसी महिला की नाक के आगे वाले हिस्से में तिल हो तो यह विशेष शुभ होता है.
जिन लोगों की दोनों भौंहों के बीच तिल होता है, वे लोग खासे भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग मेहनत के बल पर करियर में खूब सफलता भी पाते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार चेहरे पर तिल होना भी शुभ होता है. महिलाओं के चेहरे पर तिल होना उन्हें खूबसूरती भी देता है और किस्मत का साथ भी दिलाता है
होंठ के पास तिल होना और बाएं गाल पर तिल होना जातक को अमीर बनाता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी भी पुरुष या महिला की ठोड़ी पर तिल होना बहुत अच्छा संकेत माना जाता है.
ऐसे जातक भी अपने जीवन में खूब नाम-पैसा कमाते हैं. ये लोग आलीशान जिंदगी जीते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)