24 घंटों में इस समय कुछ भी बोलेंगे तो हो जाएगा सच, जुबान पर होती हैं देवी सरस्वती विराजमान

आम तौर पर हमने घर में सुना है कि दिन भर में कुछ समय के लिए मां सरस्वती हमारे जुबान पर विराजमान होती हैं.

अगर आप माता सरस्वती का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो किसी का अहित न करें. वाणी पर संयम रखें. बुजुर्गों और असहायों की मदद करें.

अगर कोई छात्र तेजी से अपना मानसिक विकास करना चाहता है, तो उसे 'ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

हमारे घर के बुजुर्ग अक्सर इसीलिए कहते हैं कि हमारी वाणी कटुता नहीं होनी चाहिए. इसलिए सोच-समझकर, तोल मोलकर ही बोलें.

इसलिए सोच समझकर बोलना चाहिए, क्योंकि आपकी बोली खुद के साथ दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकती है.

इसलिए सरस्वती विराजमान होने के समय अगर मन में अच्छी बात बोली या लाई जाए, तो वह पूरी हो जाती है.

ऐसी मान्यता है कि सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती जुबान पर बैठती है. इस समय बोली गई हर बात सच हो जाती है.

यही वजह है कि हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को शुभ समय माना गया है. सूर्योदय से पहले प्रात: 3 बजे के बाद के समय ब्रह्म मुहूर्त होता है.

आपने सुना होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी काली जुबान होती है. इसलिए इनकी ज्यादातर बातें सच हो जाती हैं.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार 24 घंटे में एक बार माता सरस्वती हर व्यक्ति की जुबान पर विराजमान होती है.