बजरंगबली के रूप में पूजे जाते हैं ललित पाटीदार, इस अनोखी बीमारी के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले ललित पाटीदार को अब पूरी दुनिया जानती है. 19 वर्षिय ललिट अपने लुक्स को लेकर काफी फेमस हो गए हैं. 

रतलाम के एक छोटे से गांव नांदलेटा के रहने वाले ललित एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं.

दरअसल, बचपन से ही ललित एक अनोखी बीमारी से ग्रसित हैं. जिसके कारण उनका चेहरा और शरीर करीब 5-6 सेमी लंबे बालों से ढका हुआ है. 

इसके कारण कुछ लोग उन्हें चिढ़ाते थे, तो वहीं कुछ लोग उन्हें भगवान हनुमान का अवतार मानकर पूजते थे.

हालांकि, ललित ने अपनी बीमारी को हिम्मत में बदल लिया है. इन बालों के कारण ही ललित का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.  

आज उन्हें पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिल गई है. गिनीज की टीम के अनुसार, ललित के चेहरे पर 201.72 सेमी² बाल हैं. 

13 फरवरी को इटली के मिलान शहर में 'लो शो देई रिकॉर्ड' के सेट पर उनकी इस बीमारी को वेरीफाई किया गया और रिकॉर्ड में नाम देर्ज होने पर सर्टिफिकेट और मेडल भी दिया गया है.

ललित पूरी दुनिया में वुल्फ मेन के नाम से मशहूर हैं. उनकी बीमारी को लेकर डॉक्टरों ने कहा कि ये हाइपरट्रिकोसिस है और ये वेयरवोल्फ सिंड्रोम नामक बीमारी है जो बहुत दुर्लभ है.

डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया में केवल 50 लोग ही इस बीमारी से पीड़ित हैं.