Gupt Navratri 2024: इस दिन शुरु हो रही गुप्त नवरात्रि, जानिए महत्व

नवरात्रि को सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. इस दौरान भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं.

साल में चार बार नवरात्रि आती हैं, चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि प्रसिद्ध हैं और अन्य दो गुप्त हैं.

गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ माह के दौरान आती है. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा गुप्त तरीके से की जाती है.

गुप्त नवरात्रि में जो भक्त मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा पूरे 9 दिन सच्ची श्रद्धा से करते हैं. उनके सभी संकट दूर हो जाते हैं.

गुप्त नवरात्रि में साधक देवी मां की 10 महाविद्याओं की गुप्त रूप से साधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

मान्यता है कि देवी मां कि इन 10 महाविद्याओं की पूजा करने से मनुष्य को विशेष सिद्धियां प्राप्त होती हैं.

दस महाविद्याएं देवी इस प्रकार से है- काली, तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी या कमला.

गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक, साधक और अघोरी तंत्र-मंत्र की सिद्धि पाने के लिए गुप्त साधना करते हैं.

गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी को होने जा रही है और इसका समापन 18 फरवरी को होने वाला है.

गुप्त नवरात्रि में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 10 फरवरी को सुबह 8 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 15 मिनट तक रहने वाला है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानाकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)