Mahashivratri भगवान भोलेनाथ करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी, इन मंत्रों का करें जाप 

Maha Shivratri 2024: सनातन धर्म में भगवान शंकर और महाशिवरात्रि का काफी महत्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी मनाई जाती है.

फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाया जाता है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं. साथ ही विधि-विधान से पूजन भी करते हैं. 

आइए हम आपको बताते हैं महाशिवरात्रि के दिन इन मंत्रों का जाप कर महादेव को खुश कर सकते हैं. 

शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर आपसे खुश होकर आपकी सभी मनोकामना को पूरा करेंगे. आइए जानते हैं महादेव के शक्तिशाली मंत्र...

ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः इस मंत्र को रुद्र मंत्र भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस मंत्र से भगवान शिव बहुत ही खुश होते हैं. ये आपकी मनोकामनाओं और दिल की बात को महादेव तक पहुचाने में मदद करता है. 

इस मंत्र से आपकी मनोकामना भगवान शिव के पास पहुँचती है. भगवान आपसे प्रसन्न होकर आपकी हर एक मनोकामना पूर्ण करते हैं. 

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मंत्र शिव को सबसे प्रिय है. इस मानता का अर्थ होता है कि मैं शिव जी के समक्ष झुकता हूं. 

ऐसा भी कहा जाता है कि दिन में 108 बार जो भी इस मंत्र का जाप करता है. तो उस व्यक्ति का मन और दिमाग दोनों ही शांत रहता है. इस मंत्र से महादेव की कृपा रहती है.

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || यह महामृत्युंजय जाप है जिसका अर्थ है कि हम त्रिनेत्र को पूजते हैं जो सुगंधित हैं और हमारा पोषण करते हैं. 

ये वैसा ही है जैसे फल शाखा के बंधन से मुक्त हो जाता है वैसे ही हम भी मृत्यु और नश्वरता से मुक्त हो जाएं.

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्! यह शिव गायत्री मंत्र  है जिसे सर्वशक्तिशाली माना जाता है. इसे व्यक्ति को सुख और शांति की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)