देवों के देव महादेव की वो तस्वीरें, जिसे देख जोड़ लेंगे हाथ
देवों के देव महादेव को सृष्टि का आदि और अंत कहते हैं. आर्टिफिशियल फिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने भगवान शिव के कुछ विकरार स्वरूप को दिखाया है.
आइए देखते हैं भगवान भोलेनाथ के 11 अवतारों के AI वर्जन की तस्वीरें...
सबसे पहले स्वयंभू शिव को देख लीजिए, AI ने उनकी इमेज को बहुत एग्रेसिव और पावरफुल तरीके से प्रस्तुत किया है.
अगले अवतार के रूप में नंदी को दिखाया गया है, जो भगवान शिव के साथ ही रहते हैं.
तीसरे अवतार के रूप वीरभद्र को दिखाया गया है, जो बहुत गुस्से में दिख रहे हैं. ये शिव जी की जटा से उत्पन्न हुए थे.
चौथे अवतार के रूप में भगवान शिव का भैरव अवतार है, जिन्हें माता वैष्णो देवी के हाथों मुक्ति मिली थी. ये रूप काफी भयानक है.
भगवान शिव का पांचवा अवतार अश्वत्थामा है. जो बेहद ताकतवर थे. इन्हें अमर भी माना जाता है.
शिव के छठें अवतार के रूप में शर्भावतार को देखा जा सकता है. ये अवतार आधा सिंह और आधा पक्षी का था.
भोलेनाथ के सातवें अवतार के रूप में गृहपति को देखा जा सकता है, जो उनका बाल अवतार था.
शिवशंकर के आठवें अवतार के रूप में ऋषि दुर्वासा को जाना जाता है. AI ने उनकी काफी भव्य इमेज तैयार की है.
नवें अवतार के रूप में उनके ऋषभ अवतार को दिखाया गया है.
भगवान शिव का दसवां अवतार यतिनाथ का है. जो उन्होंने आतिथ्य का महत्व समझाने के लिए लिया था.
यह वो अवतार, जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ और वो था भगवान शिव का बजरंगबली के रूप में अवतार. इस अवतार को भी अमर माना जाता है.
बता दें कि माधव कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये तस्वीरें AI की मदद से बनाकर शेयर की हैं. (All Photos Credit- X/@mvdhav)