महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रयागराज के इन मंदिरों में करें दर्शन, वरना अधूरी रह जाएगी यात्रा
आज मकर संक्रांति के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में शाही स्नान किया जा रहा है.
दुनियाभर के लोग इस धार्मिक उत्सव में शामिल होने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं.
अगर आप भी 45 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में शामिल होने वाले हैं तो, महाकुंभ स्नान के बाद शहर के इन मंदिरों में जरूर दर्शन करें.
बिना इन मंदिरों में दर्शन किए आपकी यात्रा सफल नहीं होती है. आइए जानते हैं उन मंदिरों के नाम...
संगम में स्नान के बाद प्रयागराज के विश्व प्रसिद्ध मंदिर लेटे हनुमान जी का दर्शन करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रयागराज के नागवासुकी मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाएं.
प्रयागराज का अलोपी मंदिर शक्तिपीठों में से एक है. संगम में डुबकी लगाने के बाद इस मंदिर में जरूर जाएं.
प्रयागराज में एक बरगद के पेड़ को अक्षयवट के रूप में जाना जाता है. महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अक्षयवट का दर्शन जरूर करें.