क्या राजनीति के खेल के चलते गई Baba Siddique की जान, मौत से किसको होगा फायदा?
एनसीपी नेता और बांद्रा पश्चिम से पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत से राजनीति और फिल्म जगत में हड़कंप मचा हुआ है.
इन सबके बीच बाबा सिद्दीकी की मौत के पीछे राजनीतिक खेल की भी चर्चाएं हैं. साथ ही इस मामले में बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान और माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आ रहा है.
दरअसल, सलमान और बाबा सिद्दीकी के बहुत अच्छे संबंध थे. संबंध ऐसे कि बाबा सिद्दीकी के लिए सलमान ने फैंस से वोट करने की अपील करते थे.
सलमान के फैंस भी उनकी बात मानते थे. इसका परिणाम भी दिखा, जब सलमान खान के समर्थन के बाद बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से विधायक बने.
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सलमान बांद्रा की जनता से बाबा सिद्दीकी के लिए वोट मांग रहे हैं.
वीडियो में बांद्रा की जनता से सलमान कहते हैं, "आपकी constituency के अंदर जो सबसे अच्छा आदमी है आप उसके लिए वोट कीजिए."
उनके ऐसा कहने पर जनता ने जोर-जोर से मोदी मोदी का नारा लगाया. तब सलमान ने कहा, 'आपके लिए यहां बेस्ट मैन मोदी हैं. मेरी जो सीट बांद्रा है, वहां बेस्ट मैन हैं बाबा सिद्दीकी और प्रिया दत्त हैं.
सलमान ने कहा आप सभी मोदी साहब के लिए वोट करें. मुझको तो अपने लोगों के लिए वोट करना है.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी काफी सुर्खियों में रहती थी. इसमें राजनीति और मनोरंजन जगत के कई बड़े दिग्गज भी शामिल होते थे.
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या अपने आप में बड़ा सवाल भी खड़ा कर रही है. सवाल ये भी है कि बाबा सिद्दीकी के न रहने से किसका फायदा होगा?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीति के साथ महायुति और महाविकास अघाड़ी नाक की लड़ाई भी होने वाली है. बाबा सिद्दीकी के होने से दोनों में एक पक्ष को डेंट हो सकता था.
महायुति और महाविकास अघाड़ी में दलबदल और पार्टी में तोड़फोड़ से सत्ता छीने की बदले वाली लड़ाई होगी. जाहिर है बाबा सिद्दीकी होते, तो अपनी पार्टी और गठबंधन का साथ देते. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा.