Mahua Moitra Disqualified: पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द.

कैश फॉर क्वेश्चन मामले में सासंद महुआ मोइत्रा पर गाज गिरी है.

टीएमसी सांसद की संसद सदस्यता रद्द करने के लिए लोकसभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित हुआ. 

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आज लोकसभा में 12 बजे एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई थी.

सदन में हंगामे के बाद 2 बजे तक के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी गई. 2 बजे के बाद चर्चा हुई. 

चर्चा खत्म होने के बाद स्पीकर ने वोटिंग करवाई. ध्वनिमत से महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.

तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की सांसद सदस्यता रद्द होने के बाद उनका बयान आया सामने.

महुआ मोइत्रा ने कहा, "एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है...ये आपके (बीजेपी) अंत की शुरुआत है."