अर्जुन संग ब्रेकअप के बाद इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ीं मलाइका अरोड़ा! देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप के बाद मलाइका का नाम किसी ना किसी के साथ जोड़ा जाता है.
वहीं, अब मलाइका अरोड़ा का नाम श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा संग जोड़ा जा रहा है.
दरअसल, 30 मार्च को गुवाहटी में आईपीएल मैच के दौरान मलाइका अरोड़ा कुमार संगाकारा संग नजर आईं. जिसके बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स फैल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान मलाइका आरआर को सपोर्ट करने पहुंची थीं. इस दौरान उनकी कुमार संगाकारा संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बता दें कि संगकारा वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभाल रहे हैं.
यूजर्स दोनों की इन तस्वीरों को देखने के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा कई सालों से अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में थी. हालांकि, पिछले साल दोनों के ब्रेकअप के रूमर्स फैले थे.
अर्जन कपूर ने मीडिया के सामने खुद बताया था कि वो अब सिंगल हैं. वहीं, मलाइका ने इस पर चुप्पी साधी हुई है.