भारत के ऐसे राज्य, जहां कभी नहीं लगा राष्ट्रपति शासन, यहां जानिए नाम 

बीते दो साल से मणिपुर में जारी हिंसा के बीच रविवार को सीएम एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

वहीं, एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.  

जानकारी के मुताबिक, सीएम के इस्तीफे के बाद बीजेपी सर्वसम्मति से सीएम उम्मीदवार तय नहीं कर पाई. ऐसे में राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत में किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया हो. भारत के 134 हिस्सों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चुका है.

सबसे अधिक बार मणिपुर और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया. मणिपुर में 11 और यूपी में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है. 

लेकिन आज हम आपको भारत के उन राज्यों के बारे में बताएंगे, जहां कभी भी राष्ट्रपति शासन लागू नहीं किया गया है.

सबसे अधिक समय तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था. 

मणिपुर में 11, यूपी में 10, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में 9-9 बार राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है. 

वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अब तक एक भी बार राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया गया है.