मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, जीवन की सभी बाधाएं होंगी दूर 

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है, जो कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी तिथि पर मनाई जाती है.

मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है. चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि 27 मार्च को मनाई जाएगी.

शास्त्रों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर क्या अर्पित करें...

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर और चंदन चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से महादेव की विशेष कृपा मिलती है और साधक के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और साधक की दरिद्रता खत्म होती है.  

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का शहद से अभिषेक करना लाभकारी माना जाता है. ऐसा करने से साधक को ग्रहों के अशुभ प्रभाव में मुक्ति मिलती है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)