भारी पड़ेगा एक SMS, मुसीबत बन सकता है Medusa बैंकिंग ट्रोजन का अपग्रेड वर्जन
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप फोन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये महत्तवपूर्ण खबर है.
साइबर फ्रॉड के कई मामले आपने सुना होगा. जब फ्रॉड मालवेयर की मदद से लोगों संग लाखों का स्कैम हुआ. दरअसल, स्कैमर लोगों की जानकारी के बिना फोन में मालवेयर डाल देते हैं.
ये पर्सनल जानकारी चुराता है. ऐसा एक मालवेयर Medusa बैंकिंग ट्रोजन दोबारा एक्टिव हो गया है. साल 2020 में ये पहली बार सामने आया. 4 साल बाद इसने वापसी की है. आइए विस्तार से बताते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि Medusa के बारे में. दरअसल, Medusa एक टूल है, जिसका इस्तेमाल हैकर्स आपके फोन को हैक करने के लिए करते हैं.
ये एक बैंकिंग ट्रोजन या बैंकिंग मालवेयर है, जो खुद को फोन में छिपा लेता है. ये आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी चुराता है.
अगर Medusa आपके फोन में प्रवेश करता है, तो हैकर्स फोन पर कंट्रोल कर लेते हैं. ऐसे में वह आसानी से आपकी जासूसी कर सकते हैं. साथ ही बैंकिंग ऐप्स पर अटैक कर सकते हैं.
Medusa का अपग्रेडेड वर्जन पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक है. ये पहले के वर्जन से ज्यादा ताकतवर है, जो यूजर्स को निशाना बना रहा है.
ये मालवेयर एंड्रॉयड डिवाइस को अपना निशाना बनाते हैं. Medusa को आपके फोन में SMS लिंक के जरिए भेजा जाता है. लिंक पर क्लिक करते ही मालवेयर फोन में पहुंच जाता है.
साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लिफी के मुताबिक Medusa फिलहाल कनाडा, फ्रांस, इटली, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका में एक्टिव है.
Medusa गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए यह प्ले-स्टोर के माध्यम से आपके फोन में नहीं पहुंच सकता.
1. अनजान नंबरों से आए SMS लिंक पर क्लिक न करें.
2. केवल Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें.
3. अपने फोन में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और उसे अपडेट रखें.
4. अपने बैंकिंग ऐप्स के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और उन्हें नियमित रूप से बदलते रहें.
5. पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क पर बैंकिंग ट्रांजैक्शन न करें.