Microsoft की सर्विस दोबार हुई Down, जानिए कंपनी ने क्या कहा? 

माइक्रोसॉफ्ट को लगभग 2 सप्ताह पहले ही बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. इस दौरान कंपनी की कई ऑनलाइन सर्विस ठप हो गई. 

आपको बता दें कि Crowdstrike आउटेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस दुनियाभर में ठप हो गई थी. 

इस दौरान यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अब लगता है कंपनी को एक और झटका लगा है. 

दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट की कई जरूरी सर्विसिस जैसे वर्ड, पॉवरपॉइंट और आउटलुक बंद हो गए हैं.

कंपनी का कहना है कि वह समस्या की जांच हो रही है. कंपनी ऑफिस एप्लीकेशन और सर्विस में आउटेज की जांच कर रही है. 

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में कहा, "यह समस्या कई माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस और फीचर्स को प्रभावित कर रही है.

इसमें माइक्रोसॉफ्ट 365 में कंपनी के प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशन जैसे आउटलुक, वर्ड और एक्सेल शामिल हैं.

कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस के इशू और खराब परफोर्मेंस की जांच कर रहे हैं. एडमिन सेंटर MO842351 से ज्यादा जानकारी पाई जा सकती हैं.