भगवान गणेश का वह मंदिर जहां बिना मुहूर्त ही की जाती है शादी, जानिए महिमा

आज हम आपको भगवान गणेश के ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जहां बिना मुहूर्त की ही शादी की जाती है.

हम बात कर रहे हैं, उज्जैन स्थित चिंतामण गणेश मंदिर की, यहां सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में चिंतामन गणेश के दर्शन से भक्तों की सभी चिताएं समाप्त हो जाती हैं.

इस मंदिर में पाती के लगन लिखाने और विवाह करने की अनूठी परंपरा है

ऐसी मान्यता है कि जिनके लगन नहीं निकल रहे, वो चिंतामण गणेश आकर बिना मूहर्त के विवाह कर सकते है.

वहीं, जिनके विवाह में बाधा आती है वे यहां गणेश को मनाने आते है. और निर्विघ्न विवाह के लिए गणेश को मना कर घर ले जाते है.

इसके बाद जब विवाह तय हो जाता है तो यहीं आकर सात फेरे लेते है. चिंतामण गणेश मंदिर का निर्माण राजा विकरामादित्य के शासन काल में हुआ.

चिंतामण गणेश मंदिर  उज्जैन से 7 किमी की दूरी पर स्थिति है. इस अद्भुत मंदिर की मूर्तियां स्वयंभू हैं.