IPL इतिहास में इस खिलाड़ी पर लगी 24.75 करोड़ रुपये की बोली, जानें 

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पेसर मिचेल स्टार्क का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज हो गया है. 

उन्हें मंगलवार को दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा. 

खास बात है कि आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड महज 1 घंटे में टूट गया. 

इस रिकॉर्ड को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तोड़ा, जब उसने पेसर मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा. 

आईपीएल ऑक्शन में करीब एक घंटा पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर 20.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ी ही ऑक्शन से 45 करोड़ से भी ज्यादा रुपये ले गए

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पेसर पैट कमिंस को 20.5 करोड़ जबकि 24.75 करोड़ रुपये मिचेल स्टार्क को मिल गए.

आईपीएल में स्टार्क की वापसी 8 साल बाद हुई है. उन्होंने 2015 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था.

उस दौरान वह विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम के लिए खेलते थे.

बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 2014 और 2015 में दो सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला.

Lucky Dream Meaning: बहुत लकी होते हैं ये सपने, दिखते ही चमक जाती है किस्मत