ये है ब्रह्मांड का सबसे विचित्र और महंगा पदार्थ, खरीदने में टाटा और अंबानी भी खा जाएंगे चक्कर?

इस दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो काफी महंगी होती हैं. महंगाई का मापन के आधार पर इनका मूल्य निर्धारित किया जा सकता है.

महंगे पदार्थों में गोल्ड, प्लैटिनम, रोडियम, डायमंड, कोकेन, और एंटीमॉनी जैसे धातु या पदार्थ शामिल है. हालांकि, ये बताना मुश्किल है कि "दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ" कौन सा है.

अलग-अलग समय पर, अलग-अलग श्रेणियों के पदार्थों की कीमतों में बदलाव हो सकता है. वहीं, कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा.

आपको बता दें कि सामान्य तौर पर ज्वेलरी, प्रिसियस मेटल्स, और एक्सलूक्स की धातुओं को दुनिया में महंगा माना जाता है.

इसमें सोना, प्लैटिनम, डायमंड, रोडियम, रुबी, और एमरल्ड शामिल हो सकते हैं, लेकिन एक निश्चित समय पर, विशिष्ट वस्तुओं की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

इसलिए ये बदल सकता है.  वर्तमान समय में सबसे महंगा पदार्थ कौन सा है. आज हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे महंगे दुर्लभ पदार्थ के बारे में.

आइए देखते हैं इसके विश्वस्नीय सोर्सेज क्या कहते हैं. लाइव साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एंटिमैटर यानी प्रति पदार्थ, पदार्थ की ही तरह होता है. बस फर्क ये होता है कि इसमें जो चार्ज होता है, वो उल्टा होता है.

एंटीमैटर दुनिया का बेहद दुर्लभ है. वैज्ञानिकों को भी इसका कारण नहीं पता है. वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन का एंटीमैटर एलिमेंट, एंटीहाइड्रोजन बनाया है. हीलियम का एंटीमैटर एंटीहीलियम बनाया है. 

दुनिया में सिर्फ 10 नैनोग्राम एंटीमैटर बनाया गया है. ऐसा सिर्फ एक लैब में हो पाया. 1 ग्राम एंटीमैटर की कीमत करीब 62 ट्रिलियन डॉलर, यानी 5,21,04,50,00,00,00,001 रुपये है. ये इतना महंगा इसलिए है क्योंकि इसे बनाना बेहद मुश्किल और खर्चीला काम है.

क्या होता है एंटीमैटर? दरअसल, ये एक तरह का ईधन है, जिसका इस्तेमाल अंतरिक्षयान और विमानों में किया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)