कैंसर का खतरा पैदा कर रहा ये माउथवॉश! इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान

अब माउथवॉश का प्रयोग करना भी कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है. लिस्ट्रीन कूल मिंट माउथवॉश का प्रयोग करने वाले सावधान हो जाएं. एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है.

अध्ययन ने ये पाया गया कि लिस्टरिन के इस्तेमाल से मुंह में पाए जाने वाले कुछ बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है. ये बैक्टीरिया मसूड़ों की बीमारी, ग्रासनली के कैंसर, पेट के कैंसर और शरीर की कई बीमारियों से जुड़े माने जाते हैं.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, मसूड़े की बीमारी और शरीर की अन्य बीमारियों के अलावा, लिस्टरिन के नियमित इस्तेमाल से ग्रासनली के कैंसर और पेट के कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है.

दरअसल, मुंह की सेहत का संबंध सीधा है. शरीर में कैंसर, खासकर मुंह और शरीर के अंदर होने वाले कैंसर के खतरा से होता है. 

ठीक तरह से मुंह की सफाई न करने पर मुंह में संक्रमण के साथ ही मसूड़ों के रोग हो सकते हैं. ऐसा करने से मुंह में लगातार सूजन बढ़ता जाता है. 

दरअसल, सूजन कैंसर का रिस्क फैक्टर है. शरीर में सूजन की प्रक्रिया सेल्स में बदलाव और उत्परिवर्तन ला सकती है. इससे कैंसर हो सकता है.