प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे Mukesh Ambani, परिवार संग संगम में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें
दुनियाभर के श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. तमाम बड़ी हस्तिां भी संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रही है.
इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपने परिवार संग महाकुंभ पहुंचे.
मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी, मां कोकिलाबेन अंबानी, अपने दोनों बेटों और बहुओं के साथ संगम में डुबकी लगाई.
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी और दोनों बच्चों पृथ्वी और वेदा ने भी संगम में स्नान किया.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने भी आस्था की डुबकी लगाई.
11 फरवरी, 2025 को अंबानी परिवार हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचा.
अंबानी परिवार ने आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि के रहते हुए संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने इस दौरान आरती भी की.
स्नान के बाद अंबानी परिवार ने सभी सफाई कर्मियों नाविक और तीर्थ यात्रियों को मिठाइयां भी बांटी.