जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी ने बरपाया कहर, अब तक 14 लोगों ने गंवाई जान

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक छोटे से गांव बधाल में रहस्यमयी बीमारी ने अपना दहशत फैलाया है.

इस बीमारी के कारण अब तक 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जिसमें 11 बच्चे और 3 वयस्क शामिल हैं.

लगातार बढ़ रही मौत की संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू कर दिया है.

सरकार ने स्वास्थ्य जोखिमों का समाधान निकालने के लिए अलग-अलग दलों को तैनात किया है. सरकारी स्वास्थ्य दलों ने नमूने इकट्ठे करके जांच शुरू कर दी है.

जम्मू के एक अस्पताल में सफीना कौसर नामक बच्ची की मौत हुई थी और इसी अस्पताल में पिछले 2 दिनों में उसके तीन अन्य भाई-बहनों की भी मौत हो गई.

वहीं 2 अन्य बच्चे अभी भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके अलावा इन बच्चों के दादा मोहम्मद रफीक की भी सोमवार को मौत हो गई.

शुरुआत में लगा की ये मौतें फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई हैं. हालांकि, समय बीतने के साथ ज्यादातर ग्रामीणों ने एक जैसे लक्षणों की शिकायत की.

जिसके बाद ये धारणा बनने लगी कि ये कोई सामान्य बीमारी नहीं है. सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया.

जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बयान दिया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि इन मौतों की वजह शायद वायरल संक्रमण हो सकता है.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस पर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए और ज्यादा अध्ययन करने की जरूरत है.