नागपंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने से पहले जान लें ये बात, वरना...

सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है.

इस साल नागपंचमी का पर्व 09 अगस्त को मनाया जाएगा.

इस दिन लोग नाग देवता की विधिवत पूजा करते हैं. इसके साथ ही उन्हें दूध पिलाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांपों को दूध पिलाने से उनकी जान भी जा सकती है?

सांपों को दूध पिलाना नुकसानदायक होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी सरीसृप में दूध को पचाने वाले एंजाइम्स नहीं होते हैं.

नागपंचमी के दिन लोग सांपों को इसलिए दूध पिलाते हैं, क्योंकि सपेरे नाग पंचमी से पहले सांपों के दांत तोड़ देते हैं.

साथ ही उनकी जहर की ग्रंथि भी निकाल देते हैं. इसके अलावा सपेरे सांपों को कई दिन भूखा-प्यासा भी रखते हैं.

जिसके कारण सांप कुछ भी खा पी लेते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक सांप को दूध पिलाने से उनके फेफड़े और आंत खराब हो जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो सकती है.