Navratri 2023: इस नवरात्रि आप बॉलीवुड हसीनाओं की तरह आ सकती हैं नजर,  लें फैशन आइडिया, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

नवरात्रि में लाल रंग आपको शानदार लुक दे सकता है. ऐसे में आप सोबर डिजाइन का लाल लहंगा लें. ये आउटफिट आपके लिए परफेक्‍ट होगा.     

वीनेक और एंकल लेंथ ब्‍लाउज इन दिनों काफी फैशन में है. इसके अलावा, प्‍लेन टेक्‍सचर लहंगे पर छोटे छोटे गोल्‍डन बूटीक वर्क लहंगे को काफी खूबसूरत बना रहा है.

खुले बाल और नो ज्‍वेलरी लुक में ये आउटफिट आपके लिए कंफर्टेबल होगा. आप इस नवरात्रि में ये खास लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.

नवरात्रि में आप फॉरेस्‍ट्र ग्रीन कलर का वर्क वाला लहंगा ट्राई कर सकती हैं. ये आपका लुक कंप्‍लीट बना देगा.

नवरात्रि में अगर आप यूनिक इंडियन अटायर ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ये लुक ट्राई कर सकती हैं.

अगर आप नवरात्रि की पार्टी या दोस्‍तों के साथ डांडिया नाइट अटेंड करना चाहती हैं, तो आप इस ट्रेंडी लहंगे को स्‍टाइल कर सकती हैं.

इस कलर पर सिक्‍वेंसिंग वर्क इन दिनों युवाओं में काफी पॉपुलर हो रहा है. इस आउटफिट के साथ आप जिरकॉन स्‍टोन ज्‍वेलरी स्‍टाइल करें.

इस कलर का आउटफिट पहनकर आप वाकई हूर सी खूबसूरत दिखेंगी.

अगर आप ग्‍लीटरी या ब्राइट कलर की बजाय सोबर और स्‍टाइलिश इंडियन अटायर चाहती हैं, तो ये क्‍यूट सा लहंगा लुक ट्राई करें.

इस लहंगे के साथ उल्‍टा पल्‍ला में दुपट्टा कैरी किया है, जो आपको लुक को और ज्यादा अच्‍छा बना देगा.

Navratri Garba Dress: नवरात्रि के सभी दिन महिलाएं तरह-तरह के ड्रेस पहनकर गरबा डांस में हिस्‍सा लेती हैं. आप इस तरह का नया स्‍टाइल ट्राई कर सकती हैं.