सावधान! बिजली बिल के नाम पर नई ठगी, जालसाज से बचने के लिए करें ये उपाय

दुनियाभर में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जालसाज आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे.

हाल ही में स्कैमर्स ने एक नया ठगी का तरीका अपनाया है, जिसमें अब तक कई लोग फंस चुके हैं.

अब ठग बिजली चेकिंग के नाम पर लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं. वो बिजली विभाग के तौर पर लोगों के घर चेकिंग करने आते हैं और उन्हें डराकर पैसा ऐंठ लेते हैं.

अपराधी लोगों के घर आकर कहते हैं कि आपका मीटर सही रीडिंग नहीं बता रहा है. वो आप पर इल्जाम लगाते हैं कि आपने मीटर से छेड़छाड़ की है.

इसके बाद वो आपको डराते हैं कि अब वो पुलिस बुलाएंगे. जिसके बाद लोग डर जाते हैं और उन्हें मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे दे देते हैं.  

इन जालसाज से बचने के लिए आपको सतर्क रहना होगा. अगर आपको बिजली विभाग की तरफ से आने वाले अधिकारियों पर शक होता है, तो तुरंद 112 डॉयल करके पुलिस को सूचना दें.

बिजली विभाग वालों को भूलकर भी पैसे न दें. इसके अलावा आप उनसे उनकी आईडी दिखाने के लिए कह सकते हैं.

अगर आपको उनपर शक होता है, तो अपने नजदीकि बिजली विभाग को कॉल करके उनके बारे में जानकारी लें.

अगर आप किसी तरह की ठगी के शिकार होते हैं, तो तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं.