नए साल पर न दें अपनों को ये गिफ्ट्स, रिश्तों में आ सकती है खटास 

कुछ दिनों में ही नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. लोग आने वाले साल को खास बनाने के लिए अपनों को कुछ तोहफा देते हैं. 

अगर आप भी किसी को नए साल के मौके पर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो फिर आपको वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना होगा नहीं तो माता लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने प्रियजनों को कभी भी ऐसी गिफ्ट नहीं देना चाहिए जिससे माता लक्ष्मी नाराज हो और आपके रिश्तों में खटास पैदा हो.

नए साल के मौके पर किसी को जूता, चप्पल गिफ्ट नहीं देना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है. ऐसी चीजों को उपहार में देने से बचना चाहिए .

गिफ्ट देते समय ध्यान रखें कि उसमें कोई भी नुकीली चीज ना हो. जैसे चाकू, कैंची. इससे रिश्तों में धोखा मिलता है.

अगर आप नए साल के मौके पर घड़ी अथवा रुमाल गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको कई तरह की परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. 

रुमाल देने से नकारात्मकता बढ़ती है और रिश्तो में गलतफहमी पैदा होती है. वहीं घड़ी गिफ्ट देने से अच्छा समय भी खराब होने लगता है. 

किसी से भी कभी मनी प्लांट ना ही मांगना चाहिए ना ही उपहार स्वरूप मनी प्लांट को देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है.

नए साल के मौके पर भगवान की प्रतिमा को तोहफे में नहीं देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)