गरीब रहेंगे या अमीर बनेंगे? नाक की आकार से जानिए भविष्य

समुद्र शास्‍त्र में शरीर के हर अंग के आकार, प्रकार, रंग, बनावट के आधार पर जातक की पर्सनालिटी, स्‍वभाव, सेहत, आर्थिक स्थिति आदि के बारे में बताया गया है.

शरीर में नाक यूं तो इज्जत का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए लोग किसी कार्य को शुरू करन से पहले कहते हैं कि नाक नीची नहीं होनी चाहिए.

जब भी हम अच्छे परिणाम लेकर आते हैं तो लोग यह कहते हुए भी नहीं थकते कि भाई मेरी नाक ऊंची करके आया है. 

समुद्र शास्‍त्र में पुरुषों के नाक के बनावट के हिसाब से उसके भविष्य के बारे में पता चल जाता है. आइए जानते हैं नाक के बनावट से भविष्य...

दो हिस्सों में बटी नाक वाले लोग हमेशा धनाभाव में ही जीते हैं. ये धन खर्च करने के बाद बचत भी कर लेते हैं. 

जिन लोगों की नाक चिपटी होती है वे बहुत ही सरल स्वभाव के माने जाते हैं, यह अपनी सरलता कभी भी नहीं छोड़ते भले ही उनकी इस सरलता का कोई फायदा ही क्यों न उठा ले. 

जिन लोगों की नाक किसी चोंच के समान उठी हुई हो, जिसे गरूड़ाकार भी कहते हैं. उनके पास कभी रुपये पैसे की कमी नहीं होती है. 

जिन लोगों की नाक ऊंची होती है, उन्हें समाज में खूब मान-सम्मान और यश मिलता है. ये अपने लाइफ में खूब तरक्की करते हैं.

जिन लोगों की एक तरफ हल्की सी झुकी हुई होती है. वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर होते हैं. उन्हें सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

वहीं, नाक के बड़े नथुने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है. वह अपने जीवन में अच्‍छी सेहत का आनंद लेता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)