ओलंपिक में एथलीट इन चीजों का नहीं कर सकते इस्तेमाल, होती है सख्त मनाही

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है. इस साल फ्रांस की राजधानी पेरिस ओलंपिक 2024 की मेजबानी कर रहा है.

ओलंपिक खेलों में दुनियाभर के कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.

ओलंपिक को लेकर कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं, जिसके अनुसार खिलाड़ियों को कई चीजों का  इस्तेमाल करने पर मनाही होती है.

अगर कोई खिलाड़ी इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. आइए जानते हैं...

ओलंपिक के दौरान खिलाड़ी मदिरा, शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं.

ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाई का इस्तेमाल करने की सख्त मनाही होती है.

खिलाड़ियों को प्रैक्टिस या खेलने के दौरान धूम्रपान करना प्रतिबंधित है.

अगर कोई खिलाड़ी ड्रग्स या नशा करता है, तो उसे खेल से बाहर कर दिया जाता है.

ओलंपिक में भाग लेने वाला खिलाड़ी अगर किसी देश की प्रतिष्ठा को लेकर कोई बयान देता है, तो उसे खेल से बाहर निकाला जा सकता है.