क्या वास्तव में शुद्ध सोने से बनाए जाते हैं ओलंपिक पदक? यहां जानिए जवाब

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है. इस साल फ्रांस की राजधानी पेरिस ओलंपिक 2024 की मेजबानी कर रहा है.

ओलंपिक खेलों में दुनियाभर के कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.

सभी खिलाड़ियों को इच्छा होती है कि वो अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीते, जिसके लिए वो अपनी जी जान लगा देते हैं.

खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पदक को लेकर सभी के मन में सवाल रहता है कि क्या वास्तव में स्वर्ण पदक सोने के बने होते हैं? आइए हम यहां आपको देते हैं इसका सही जवाब...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो गोल्ड मेडल ओलंपिक में खिलाड़ियों को दिए जाते हैं, वो सोने के नहीं बल्कि चांदी के बने होते हैं.

लगभग 92.5% चांदी से स्वर्ण पदक बने होते हैं और छह ग्राम सोने से उसकी कोटिंग की जाती है.

बता दें कि 1912 तक ओलंपिक पदक शुद्ध सोने से बनाए जाते थे. हालांकि, वर्ल्ड वॉर फर्स्ट के बाद चांदी के पदक बनने लगे और उनकी कोटिंग सोने से की जाती है.  

पेरिस ओलंपिक खेलों में दिए जाने वाले पदकों में एफिल टॉवर के स्क्रैप धातु का इस्तेमाल किया गया है.

वहीं, स्क्रैप लोहे से षट्भुजाकार टुकड़ा बनाया जाएगा. जो फ्रांस का प्रतिनिधित्व करते हैं.