OMG: तैरते समय प्रशांत महासागर में बह गई थी चीनी लड़की, 37 घंटे बाद मिली जिंदा

जापान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो चमत्कार से कम नहीं. दरअसल, आप भी जानते हैं बहकर समुद्र की गहराइयों में चले जाने पर बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. 

इस मामले में चीनी लड़की की किस्मत बहुत अच्छी थी, जो प्रशांत महासागर में बहने के बाद भी बचा ली गई. चीनी लड़की जापान के एक समुद्र तट पर तैरते समय समुद्र में बह गई थी.  

आपको बता दें कि 37 घंटे बाद प्रशांत महासागर में 80 किमी से अधिक तैरने वाले एक तैराकी रिंग में बहने के बाद उस महिला की जान बचा ली गई. 

लड़की के समुद्र में बहने के बाद जापानी तटरक्षक बलों ने तलाश शुरू की. लड़की की पहचान 20 वर्षीय चीनी नागरिक के रूप में हुई. 

बीते सोमवार रात लड़की के दोस्त का फोन आया. उसने बताया कि उसकी दोस्त शिमोडा तैरते समय गायब हो गई. 

तटरक्षक बल ने बताया कि लड़की को गायब होने के लगभग 36 घंटे बाद बुधवार को बोसो प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे से दूर एक कार्गो जहाज ने देखा. कार्गो जहाज ने एक गुजरते एलपीजी टैंकर काकुवा मारु नंबर 8 से मदद मांगी.

अधिकारियों ने बताया कि इसके दो चालक दल के सदस्य समुद्र में कूद गए और लड़की को बचा लिया. उन्होंने बताया कि उसे तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर से लाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि लड़की थोड़ी डिहाइड्रेटेड थी लेकिन अच्छे स्वास्थ्य में थी और पास के अस्पताल में जांच कराने के बाद उसे छोड़ दिया गया. तटरक्षक बल ने कहा कि वह 80 किलोमीटर से अधिक दूर बहकर गई थी.

लड़की भाग्यशाली थी क्योंकि वह न किसी बड़ी मछली का शिकार बनी, न अंधेरे में किसी जहाज से टकराई. धूप में हीट स्ट्रोक, रात में हाइपोथर्मिया के बावजूद जिंदा रहना बड़ी बात है.