भारत पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध तो कौन मारेगा बाजी? GROK ने दिया चौंकाने वाला जवाब

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद काफी बढ़ते जा रहे हैं.

दोनों देशों के बीच युद्ध की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. ऐसे में ग्रोक एआई ने इस सवाल का जवाब दिया है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है, तो कौन जीतेगा...

भारत और पाकिस्तान की सामरिक शक्ति, परमाणु हथियारों और ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए ग्रोक ने बेहद चौंकाने वाला दवाब दिया है.

एआई के मुताबिक, भारत के पास लगभग 14.5 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास लगभग 6.5 लाख सक्रिय सैनिक हैं.

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 के मुताबिक, सेना के मामले में भारत चौथे पायदान पर आता है और पाकिस्तान 12वें स्थान पर है.

साल 2025 में भारत का रक्षा बजट लगभग 58-75 अरब डॉलर है, जो इसे उन्नत हथियारों, तकनीक, और प्रशिक्षण में निवेश करने में सक्षम बनाता है. जबकी पाकिस्तान का 7.6-11 अरब डॉलर है.

भारत के पास आधुनिक लड़ाकू विमान (राफेल, सुखोई-30), स्वदेशी मिसाइलें (ब्रह्मोस, अग्नि), उन्नत टैंक (अर्जुन) और नौसेना में विमानवाहक पोत (आईएनएस विक्रांत) हैं.

वहीं, पाकिस्तान के पास जे-17, एफ-16 जैसे लड़ाकू विमान, अल-खालिद टैंक, और क्रूज मिसाइलें (बाबर) हैं.

भारत के पास 150-200 परमाणु हथियार होने का अनुमान है. लेकिन परमाणु हथियारों को लेकर भारत 'नो फर्स्ट यूज' नीति पर काम करता है. वहीं, पाकिस्तान के पास 165-200 परमाणु हथियार होने का अनुमान है. उसकी नीति में 'फर्स्ट यूज' का विकल्प शामिल है. 

ग्रोक ने बताया कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं, जो युद्ध को विनाशकारी बना सकते हैं. अगर परमाणु युद्ध हुआ तो दोनों देशों को भारी नुकसान होगा और लाखों लोग मारे जा सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच अगर परमाणु हमला हुआ तो कोई भी नहीं जीतेगा, बल्कि दोनों देश तबाह हो जाएंगे.