पानी के अलावा पाकिस्तान में इन चीजों की सप्लाई भी रोक सकता है भारत, यहां जानें
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करना सबसे अहम फैसला है.
सिंधु नदी समझौते के तहत भारत ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले पानी को रोकने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
बता दें कि पानी के अलावा भारत पाकिस्तान में कई चीजों की सप्लाई रोक सकता है, जिससे पाकिस्तान की परेशानी बढ़ सकती है.
भारत दवाओं के लिए पाकिस्तान को कच्चा माल भेजता है. वर्तमान में पाकिस्तान दवाओं के लिए जरूरी कच्चे माल के 30 से 40 प्रतिशत के लिए भारत पर निर्भर है.
ऐसे में अगर भारत इसकी सप्लाई रोकता है, तो पाकिस्तान में दवाओं का बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.
इसके अलावा भारत जैविक और अजैविक रसायन, कृषि उत्पाद, कपास और सूती धागा, चीनी, प्लास्टिक और मशीनरी की भी सप्लाई रोक सकता है.
जिसके कारण पाकिस्तान के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.
पाकिस्तान पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है. ऐसे में भारत की ओर से सप्लाई रोके जाने से पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ सकती है.