बिहार ही नहीं, ये देश भी है पकड़ौआ विवाह के लिए बदनाम, हैरान कर देगी यहां की रस्म
पकड़ौआ विवाह के मामले में बिहार काफी बदनाम रहा है. कुछ साल पहले तक यहां किसी भी लड़का या लड़की को जबरदस्ती पकड़कर उसकी शादी करवा दी जाती थी.
खैर अब बिहार में पकड़ौआ विवाह के मामले काफी हद तक कम हो चुके हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां आज भी पकड़ौआ विवाह होता है.
दरअसल, ये देश किर्गिस्तान है. यहां फोर्स्ड मैरिज आम है. इस देश में 60% आबादी की शादी ऐसे ही हुई है. इस प्रथा का नाम अल काचु है. जिसका मतलब है पकड़ो और भाग निकलो.
इसमें लड़के ग्रुप बनाकर लड़की की तलाश करते हैं और पसंद आने पर उसे किडनैप कर लेते हैं. इस दरान लड़की की सुंदरता और उसका स्वास्थ्य देखा जाता है.
ज्यादातर गरीब घरों और कम उम्र की लड़कियों को ही शिकार बनाया जाता है. लड़के ग्रुप बनाकर लड़की का किडनैप करते हैं.
पहले लड़की से बातचीत कर उसे राजी करने की कोशिश की जाती है. लेकिन मना करने पर उसे टॉर्चर किया जाता है. कई मामलों में तो रेप के केस भी होते हैं.
ये एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. ऐसे में अगवा हो चुकी लड़की को उसके घरवाले नहीं अपनाते हैं. जिसके बाद लड़की को पकड़कर उसके सिर पर सफेद रंग का स्कार्फ बांध दिया जाता है.
इसका मतलब है कि लड़की शादी करने के लिए तैयार है. इतने के बाद भी अगर लड़की राजी नहीं होती है, तो उसकी हत्या भी कर दी जाती है.