Pakistan News: उद्घाटन के दिन ही लूट गया मॉल, अजब पाकिस्तान की गजब कहानी
पाकिस्तान के कराची शहर से बड़ी खबर आ रही है. जहां उद्घाटन वाले दिन ही मॉल लूट लिया गया.
जानकारी के अनुसार में पाकिस्तान के एक व्यापारी ने कराची में मॉल खोला.
बताया जा रहा है कि इस बाजार का नाम ड्रीम बाज़ार रखा गया.
खास बात ये है कि मॉल के उद्घाटन वाले दिन भारी छूट की घोषणा की गई थी.
भारी छूट की घोषणा सुनकर उद्घाटन वाले दिन ही कराची के लाखों गरीब लोग मॉल पहुंच गए.
जब लोगों की भीड़ मॉल में पहुंची, तो मॉल में लूट हुई. इसके साथ ही भीड़ ने चीजों को तहस-नहस कर दिया.